OS क्या होता है हिंदी Essay
OS यानि की operating system. OS की full form Operating System होती है, ये हार्डवेयर को सॉफ्टवेयर से कनेक्ट करता है. OS का मुख्य काम disk storage, RAM distribution और network management होता है.
Operating System कैसे काम करता है
OS Input Process Output इन तीनों पर काम करता है, पहला Input यानि Computer को Input के माध्यम से कोई command देना जिसको कंप्यूटर process करके Output देता है इसी प्रोसेस को करने का काम Operating System का होता है.
- Input
- Process
- Output
Input - Input यानि की कोई command अपने कंप्यूटर को देना जो काम हम कंप्यूटर में करना चाहते हैं, Example के लिए हम Printer को ले लेते हैं, जब हम Print Button पर क्लिक करते हैं तो Computer इनपुट ले लेता है और प्रिंटर को काम पर लगा देता है.
Process - ये कंप्यूटर का मुख्य काम होता है जिसमे वो User द्वारा दी हुई कमांड पर काम करता है जैसे की जिस भी फाइल या फोटो को प्रिंट करना चाहते हैं उसको प्रिंटर को भेज देता है. कंप्यूटर का सारा काम CPU करता है.
Output - Output यानि की जो काम हमने computer पर किया उसका रिजल्ट ही output होता है यानि की Finally प्रिंटर से प्रिंट मिलना.
Input → Process → Output
पॉपुलर OS ऑपरेटिंग सिस्टम लिस्ट
सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले OS की लिस्ट यहाँ है, विश्व में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Operating System जो है वो Microsoft Company का Windows OS है.
- Mac OS
- Ubuntu
- Linux OS
- Windows OS
- Android OS
- Symbian OS
- MS-DOS
- iOS (iPhone Operating System)
इन्हें भी पढ़ें
निष्कर्ष: तो आखिर आप जान गए हैं की OS क्या होता है या फिर OS किस काम आता है. हम Hindimart ब्लॉग पर ऐसे ही हिंदी आर्टिकल लिखते हैं इसीलिए हमारे ब्लॉग का नाम याद कर लीजिये और हमें Telegram Channel पर Join कर ले.